हूडा के सेक्टरों में रहने वाले लोगों की दिक्कतें आने वाले दिनों मेंकम होने वली हैं। दरअसल , फरीदाबाद के 4 डिवीजनों के लिएहूडा के वार्षिक बजट को मंजूरी मिल गई है , जो 1 करोड़ 30लाख रुपये का है। उम्मीद है इससे कई बड़ी योजनाओं के पूरे होनेमें मदद मिलेगी। अधिकारी अब हर सेक्टर के हिसाब से एस्टीमेटतैयार करने में जुट गए हैं।
हूडा अधिकारियों के अनुसार इस बजट से सेक्टरों के मेंटनेंस केसाथ - साथ शहर में हूडा की चल रही बड़ी योजनाओं को पूराकिया जाएगा। इन योजनाओं के लिए बजट को टोकन मनी केरूप में प्रयोग किया जाएगा और जैसे - जैसे पैसे की आवश्यकतापड़ती जाएगी पैसे की मांग उच्च अधिकारियों से की जाती रहेगी।
तैयार हो रही है प्लानिंग
हूडा प्रशासक ए . श्रीनिवास ने बताया कि हूडा फरीदाबाद और पलवल में हूडा के चार डिविजन हैं। फरीदाबाद में 3डिविजनों के लिए 105 करोड़ रुपये को मंजूरी मिल चुकी है , इसमें हर डिविजन के लिए 35-35 करोड़ रुपये का बजटरखा गया है। पलवल डिविजन के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। बजट के मंजूरी मिलने के बाद अब सेक्टरोंकी समस्याओं को देखते हुए उसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है कि किस सेक्टर के लिए कितना पैसा खर्च किया जानाहै। इसके तैयार होते ही सेक्टरों में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। हूडा के लगभग सभी सेक्टरों में सड़क , पार्क या सीवरेजकी समस्या अभी सिर उठाए खड़ी हैं। क्योंकि अब पैसा आ गया है तो सेक्टरों में जहां सड़क रिपेयर करने का काम शुरूकर दिया जाएगा , वहीं पार्कों पर भी पैसा खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही सीवरेज की समस्या से भी लोगों कोछुटकारा दिलाया जाएगा।
बड़ी योजनाएं होंगी पूरी
बजट के आने से शहर में चल रही हूडा की बड़ी योजनाओं का भी बेड़ा पार हो जाएगा। क्योंकि हूडा अधिकारियों केअनुसार बजट में मिलने वाले पैसे को बड़ी योजनाओं की टोकन मनी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य में जैसे- जैसे पैसे की जरूरत पड़ेगी उसकी मांग उच्च अधिकारियों से की जाती रहेगी। बजट के आने से नहर पार ग्रेटर फरीदाबादमें सेक्टरों को जोड़ने के लिए मास्टर रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। मास्टर रोड के साथ सीवर , बिजली व पानीकी सप्लाई की व्यवस्था का काम भी शुरू हो जाएगा। शहर की लाइफ लाइन बन चुके टू लेन बड़़खल रेलवे ओवर ब्रिजको फोर लेन करने का काम भी बजट के आने से शुरू हो सकेगा। इसके अलावा बाईपास रोड पर रेलवे व हूडा की ओर सेसंयुक्त रूप से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज में हूडा अपने हिस्से का भी शुरू कर सकेगा। साथ ही ओल्ड रेलवे स्टेशन के पासबन रहे रेलवे अंडर पास पर भी हूडा अपने हिस्से का काम जल्द शुरू कर देगा। बजट को मंजूरी मिलने के बाद अबबाईपास रोड के निर्माण में तेजी आएगी और शहर के पहले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू होसकेगा। इसके अलावा पलवल में होने वाले डिवेलपमेंट को भी हूडा गति दे पाएगा।
किस डिविजन में कौन सा सेक्टर
फरीदाबाद को तीन डिविजन में बांटा हुआ है। डिविजन एक में सेक्टर -2, 3, 7, 8, 9, 10, 55, 56, 58, 59 के साथसेक्टर -62, 52, 54, 55 और नहर पार के सेक्टर -66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73 और 74 का इलाका आता है।वहीं सेक्टर -21 ए , 21 बी , 21 सी , 21 डी , 44, 45, 46, 47 और 48 के साथ बड़खल सूरजकुंड रोड , चार्मस वुडविल्लेज , ईरोज गार्डन और ग्रीनलेंड के साथ नहर पार के सेक्टर -83, 84, 85, 86, 87, 88, 89 और सेक्टर -90 काक्षेत्र डिविजन दो के अंदर शामिल है। डिविजन तीन में सेक्टर -12, 14, 15, 15 ए , 16, 16 ए , 17, 18, 19, 20 ए , 20 बी , 28, 29, 30, सेक्टर -31 से 37 तक। साथ ही नहर पार के नए सेक्टर -75, 76, 77, 78, 79, 80, 81 औरसेक्टर 82 का इलका आता है। इसके अलावा पलवल में हूडा के सभी सेक्टर डिविजन 4 में आते हैं
हूडा अधिकारियों के अनुसार इस बजट से सेक्टरों के मेंटनेंस केसाथ - साथ शहर में हूडा की चल रही बड़ी योजनाओं को पूराकिया जाएगा। इन योजनाओं के लिए बजट को टोकन मनी केरूप में प्रयोग किया जाएगा और जैसे - जैसे पैसे की आवश्यकतापड़ती जाएगी पैसे की मांग उच्च अधिकारियों से की जाती रहेगी।
तैयार हो रही है प्लानिंग
हूडा प्रशासक ए . श्रीनिवास ने बताया कि हूडा फरीदाबाद और पलवल में हूडा के चार डिविजन हैं। फरीदाबाद में 3डिविजनों के लिए 105 करोड़ रुपये को मंजूरी मिल चुकी है , इसमें हर डिविजन के लिए 35-35 करोड़ रुपये का बजटरखा गया है। पलवल डिविजन के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। बजट के मंजूरी मिलने के बाद अब सेक्टरोंकी समस्याओं को देखते हुए उसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है कि किस सेक्टर के लिए कितना पैसा खर्च किया जानाहै। इसके तैयार होते ही सेक्टरों में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। हूडा के लगभग सभी सेक्टरों में सड़क , पार्क या सीवरेजकी समस्या अभी सिर उठाए खड़ी हैं। क्योंकि अब पैसा आ गया है तो सेक्टरों में जहां सड़क रिपेयर करने का काम शुरूकर दिया जाएगा , वहीं पार्कों पर भी पैसा खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही सीवरेज की समस्या से भी लोगों कोछुटकारा दिलाया जाएगा।
बड़ी योजनाएं होंगी पूरी
बजट के आने से शहर में चल रही हूडा की बड़ी योजनाओं का भी बेड़ा पार हो जाएगा। क्योंकि हूडा अधिकारियों केअनुसार बजट में मिलने वाले पैसे को बड़ी योजनाओं की टोकन मनी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य में जैसे- जैसे पैसे की जरूरत पड़ेगी उसकी मांग उच्च अधिकारियों से की जाती रहेगी। बजट के आने से नहर पार ग्रेटर फरीदाबादमें सेक्टरों को जोड़ने के लिए मास्टर रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। मास्टर रोड के साथ सीवर , बिजली व पानीकी सप्लाई की व्यवस्था का काम भी शुरू हो जाएगा। शहर की लाइफ लाइन बन चुके टू लेन बड़़खल रेलवे ओवर ब्रिजको फोर लेन करने का काम भी बजट के आने से शुरू हो सकेगा। इसके अलावा बाईपास रोड पर रेलवे व हूडा की ओर सेसंयुक्त रूप से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज में हूडा अपने हिस्से का भी शुरू कर सकेगा। साथ ही ओल्ड रेलवे स्टेशन के पासबन रहे रेलवे अंडर पास पर भी हूडा अपने हिस्से का काम जल्द शुरू कर देगा। बजट को मंजूरी मिलने के बाद अबबाईपास रोड के निर्माण में तेजी आएगी और शहर के पहले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू होसकेगा। इसके अलावा पलवल में होने वाले डिवेलपमेंट को भी हूडा गति दे पाएगा।
किस डिविजन में कौन सा सेक्टर
फरीदाबाद को तीन डिविजन में बांटा हुआ है। डिविजन एक में सेक्टर -2, 3, 7, 8, 9, 10, 55, 56, 58, 59 के साथसेक्टर -62, 52, 54, 55 और नहर पार के सेक्टर -66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73 और 74 का इलाका आता है।वहीं सेक्टर -21 ए , 21 बी , 21 सी , 21 डी , 44, 45, 46, 47 और 48 के साथ बड़खल सूरजकुंड रोड , चार्मस वुडविल्लेज , ईरोज गार्डन और ग्रीनलेंड के साथ नहर पार के सेक्टर -83, 84, 85, 86, 87, 88, 89 और सेक्टर -90 काक्षेत्र डिविजन दो के अंदर शामिल है। डिविजन तीन में सेक्टर -12, 14, 15, 15 ए , 16, 16 ए , 17, 18, 19, 20 ए , 20 बी , 28, 29, 30, सेक्टर -31 से 37 तक। साथ ही नहर पार के नए सेक्टर -75, 76, 77, 78, 79, 80, 81 औरसेक्टर 82 का इलका आता है। इसके अलावा पलवल में हूडा के सभी सेक्टर डिविजन 4 में आते हैं
Express your comments at Indian Social Network Site