test

Faridabad

Faridabad News



News Update:

ओल्ड मार्केट में महिला से चेन झपटी.


चेन स्नेचिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं। सोमवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी मंडी मोड़ पर एक महिला से चेन छीन ली। वह मार्केट से घर जा रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि सोने की चेन दो तोले की थी।

थाना ओल्ड फरीदाबाद में दर्ज मामले के मुताबिक, सेक्टर -28 में रहने वाली अनीता ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में सामान खरीदने के लिए आई थीं। सामान लेने के बाद वह रात करीब 8 बजे घर की ओर चल दीं। सब्जी मंडी के मोड़ पर पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने तेजी से उनके करीब से बाइक निकाली। बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने उनके गल से सोने की चेन झपट ली। एक दम गले से चेन तोड़ने से महिला सहम गई। बाइक सवार तेज गति से उनके सामने से निकल गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर चेकिंग की गई, मगर बाइकर्स हाथ नहीं आए। पुलिस ने अनीता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 




1 साल के लिए लटका नया फुटओवर ब्रिज


फरीदाबाद स्टेशन पर बनने वाले नये फुट ओवर ब्रिज का प्रोजेक्ट बजट के अभाव में 1 साल के लिए ठंडे बस्ते में चला गया है। रेलवे का इस उदासीन रवैये के चलते यात्रियों की जान पर भी बन सकती है। बता दें कि फुट ओवर ब्रिज काफी पुराना है। उसकी हालत काफी जर्जर है। काफी पुराना होने के साथ-साथ मौजूदा फुट ओवर ब्रिज काफी संकरा भी है। इसके कारण पीक आवर में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

क्या हुआ तेरा वायदा

गौरतलब है कि मार्च में डीआरएम अश्वनी लोहान ने फरीदाबाद स्टेशन का दौरा किया था। दौरे के दौरान स्टेशन के अधीक्षक ने डीआरएम को यात्रियांे की इस समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने बताया था कि फरीदाबाद स्टेशन प्रशासन की ओर से नए फुट ओवर का प्रपोजल भेजा जा चुका है। जवाब में डीआरएम ने कहा था कि आने वाले आठ महीनों में नया फुट ओवर ब्रिज खड़ा कर दिया जाएगा। हालांकि अब 4 महीने बाद भी इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ है। लगाता है डीआरएम भी अपने इस वायदे को भूल गए हंै। हाल ही में स्टेशन दौरे पर दोबारा आए डीआरएम ने एक बार भी अपने इस वायदे का जिक्र नहीं किया।


क्या है प्रोजेक्ट

प्रपोजल के अनुसार नया फुट ओवर ब्रिज दिल्ली एंड पर बनाया जाना था। नए फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर स्वचालित सीढि़यों का प्रावधान भी रखा गया है। इसके साथ ही मौजूदा फुट ओवर ब्रिज टू वे किया जाना था ताकि यात्री दोनांे ओर से चढ़ सकंे।


क्या कहते हैं अधिकारी

नॉदर्न रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे को यात्रियों की सुविधा का ख्याल है लेकिन अभी रेलवे के पासबजट का अभाव है। इसके चलते साल के लिए इस प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया है। बजट मिलते ही इससंदर्भ में काम शुरू कर दिया जाए गा। 

Latest Blogs

Latest Videos