test

Faridabad

Tuesday, July 19, 2011

फरीदाबाद. ईएसआई अस्पताल व डिस्पेंसरी

फरीदाबाद. ईएसआई अस्पताल व डिस्पेंसरी के विकास को लेकर सोमवार को एनएच-3 ईएसआई हास्पिटल में अस्पताल विकास कमेटी व विभाग के प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें कमेटी के मेंबरों ने ईएसआई अस्पताल व डिस्पेंसरी में डॉक्टर, स्टाफ व दवाओं की कमी व कार्डधारकों की परेशानी का मुद्दा उठाया। 

उन्होंने अस्पताल व डिस्पेंसरी को बंद कर कॉरपोरेशन द्वारा टेकओवर करने की मांग की। उन्होंने ईएसआई अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही व तानाशाही को भी खत्म करने की मांग की। बैठक में ईएसआई हेल्थ केयर के सिविल सर्जन डॉ. एनके बंसल, जिला चिकित्सा अधीक्षक विजयमाला बंसल, कमेटी के मेंबर बेचू गिरी व सचिव ओपी संदूजा मौजूद थे। 

गिरी ने कहा कि अस्पताल व डिस्पेंसरी में डॉक्टरों व स्टाफ की भारी कमी है, ईएसआई कार्ड धारकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जब अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, स्टाफ नहीं हैं, दवाएं नहीं हैं तो इससे बेहतर अस्पताल पर ताला लगा देना चाहिए। 

डॉक्टरों की तानाशाही 

कमेटी के मेंबरों ने कहा कि कई डिस्पेंसरी मंे डॉक्टर अपनी सीटों पर दो घंटे भी नहीं बैठते। डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बुरा हाल है। न दवाएं मिलती हैं और न डॉक्टर रहते हैं। उन्होंने मांग 
की कि समय-समय पर डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया जाए और ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने नोएडा की तर्ज पर ईएसआई अस्पतालों को अपग्रेड करने की मांग की। स्टाफ की कमी दूर करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मरीजों का सही इलाज हो पाएगा और मरीजों के बीच अस्पताल की अह
मियत भी बढ़ेगी।

ये भी उठाई मांगें 

विकास कमेटी मेंबरों ने सेक्टर-55 में डिस्पेंसरी खोलने की मांग की। उन्होंने जवाहर कालोनी डिस्पेंसरी का वहां से शिफ्ट करने की भी समस्या रखी, क्योंकि बारिश की वजह से डिस्पेंसरी के अंदर पानी घुस जाता है। इससे वहां अव्यवस्था का माहौल है। डॉक्टरों को छह दिन व छह घंटे के हिसाब से पैनल पर रखने की मांग भी की। सीएमओ डा. बंसल ने विकास कमेटी की मांगों पर समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर डिस्पेंसरी व अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। अगर कोई खामी मिलती है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Latest Blogs

Latest Videos