अनशन के बाद पृथला क्षेत्र में हीरो बनकर उभरे Faridabad BJP Leader Nainpal Rawat
Pushpendra Singh Rajput | Sep 27, 2011 | Comments 0
Faridabad Tuesday 27 September 2011, फरीदाबाद के पृथला विधान सभा क्षेत्र में कल समाप्त हुआ भाजपा नेता नयनपाल रावत का अनशन ने कई मायनो में सरकारी अधिकारिओं की पोल खोल कर रख दिया | अभी तक जिन अधिकारियों को उस क्षेत्र की समस्याएं नहीं दिखाई पडतीं थीं दो दिन के अनशन में ही उनकी आँखे खुल गयीं और फ़टाफ़ट अनशन तुडवा दिया गया और समस्याओं के निदान का आश्वासन दे दिया गया | सूत्रों द्वारा पता चल है की प्रसाशन को पता चला कि अगर ये अनशन कुछ दिन चल गया तो इस अनशन में क्षेत्र के सभी गांवों के किसान व् आम आदमी भाग ले सकते हैं और हो भी यही रहा था गाँव वाशी अपना काम काज छोड़कर इस अनशन को कामयाब बनाना चाहते थे ताकि कई सालों की समस्याओं का जल्द से जल्द कोई समाधान हो सके | अनशन के दूसरे दिन कल कई गाँव के किसान अनशन स्थल पर पहुँच गए जिसे देखकर प्रसाशन के हाँथ पाँव फूल गए और तुरंत बल्लभगढ़ के एसडीएम इंद्रपाल बिश्नोई, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आरए हुड्डा ने सोमवार को अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। लगभग ३० घंटे तक चले इस अनशन में भाजपा नेता नयनपाल रावत, आरटीआई कार्यकर्ता नंद किशोर, कुलदीप कौशिक, राकेश वर्मा व सुनील यादव शामिल थे।
अनशन स्थल पर पहुंचे बल्लभगढ़ के एसडीएम इंद्रपाल बिश्नोई ने रावत व नंदकिशोर को बताया कि डीग से असावटी रेलवे स्टेशन तक की सड़क का टेंडर हो चुका है और यह फाइल एसई कार्यालय में पहुंच गई है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। वहीं सीकरी से प्याला रोड पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि दुधौला से असावटी रेलवे स्टेशन की सडक पलवल क्षेत्र में आती है, इसको बनवाने के लिए पलवल के जिला उपायुक्त को पत्र भेजा जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि संबंधित सड़कों को १५ दिन के अंदर इस काबिल बना दिया जाएगा, ताकि आम आदमी आवागमन कर सके। दो माह के अंदर इनका पूरी तरह से नवीनीकरण करवा दिया जाएगा। अनशन की कामयाबी का श्रेय भाजपा नेता नयनपाल रावत को जाता है जो क्षेत्र की हर समस्या से वाकिब हैं और इस अनशन के बाद क्षेत्र में उनका कद बढ़ा है | अनशन की कामयाबी का दूसरा कारण यह है कि अनशन अन्ना की तर्ज पर शांतिपूर्ण तरीके से किया गया |
अनशन स्थल पर पहुंचे बल्लभगढ़ के एसडीएम इंद्रपाल बिश्नोई ने रावत व नंदकिशोर को बताया कि डीग से असावटी रेलवे स्टेशन तक की सड़क का टेंडर हो चुका है और यह फाइल एसई कार्यालय में पहुंच गई है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। वहीं सीकरी से प्याला रोड पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि दुधौला से असावटी रेलवे स्टेशन की सडक पलवल क्षेत्र में आती है, इसको बनवाने के लिए पलवल के जिला उपायुक्त को पत्र भेजा जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि संबंधित सड़कों को १५ दिन के अंदर इस काबिल बना दिया जाएगा, ताकि आम आदमी आवागमन कर सके। दो माह के अंदर इनका पूरी तरह से नवीनीकरण करवा दिया जाएगा। अनशन की कामयाबी का श्रेय भाजपा नेता नयनपाल रावत को जाता है जो क्षेत्र की हर समस्या से वाकिब हैं और इस अनशन के बाद क्षेत्र में उनका कद बढ़ा है | अनशन की कामयाबी का दूसरा कारण यह है कि अनशन अन्ना की तर्ज पर शांतिपूर्ण तरीके से किया गया |
No comments:
Post a Comment