test

Faridabad

Showing posts with label Indian Social Network Sites. Show all posts
Showing posts with label Indian Social Network Sites. Show all posts

Monday, June 27, 2011

Faridabad property News updates

बल्लभगढ़. अशोका एंकलेव सेक्टर-37 में रहने वाला एक प्रॉपर्टी डीलर रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गया है। मामला थाना सराय ख्वाजा पुलिस के पास पहुंचने पर उसने प्रॉपर्टी डीलर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर धीरज कंबोज अपने बीवी व बच्चों के साथ सेक्टर 37 में रहता था।

उसकी पत्नी अंकिता अपनी बेटी नव्या के साथ करीब एक सप्ताह पूर्व अपने मायके गाजियाबाद गई थी। पत्नी व बेटी के जाने के बाद धीरज घर पर अकेला रह रहा था। 22 जून को दोपहर में करीब एक बजे धीरज ने अंकिता को फोन पर कहा कि वह उसे लेने के लिए आधे घंटे में आ रहा है, मगर वह शाम 4 बजे तक भी गाजियाबाद नहीं पहुंचा। अंकिता ने धीरज के मोबाइल पर संपर्क करने क ा प्रयास किया तो उस पर घंटी बजती रही। इस पर अंकिता ने पड़ोस में रहने वाली जनक से संपर्क किया। जनक ने उसे बताया कि धीरज घर की चाबी देकर गया है।

उसने कहा था कि अंकिता के आने पर उसे चाबी दे देना। यह सुनकर अंकिता परेशान हो गई और बेटी को लेकर सेक्टर-37 के घर पर पहुंची। यहां अंकिता ने अपने पति का मोबाइल फोन घर पर ही रखा देखा। इतना ही नहीं उसकी दोनों गाड़ियां भी घर के बाहर ही खड़ी थीं, मगर धीरज का कुछ पता नहीं था।

धीरज के साले अमर कंबोज ने पुलिस को सूचना दी। अंकिता कंबोज का कहना है कि इस तरह धीरज का लापता होना रहस्य बना हुआ है। उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी और न ही किसी तरह की कोई परेशानी। पुलिस धीरज की तलाश में जुटी है।

Latest Blogs

Latest Videos