test

Faridabad

Monday, June 27, 2011

Rain in Faridabad - Faridabad News

फरीदाबाद. रिमझिम बारिश ने रविवार को शहरवासियों को गर्मी से राहत दी। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लोग मौसम का मजा लेने के लिए सड़कों पर निकल आए। हालांकि बारिश तेज नहीं हुई, पर जितनी भी हुई उससे शहरवासी खुश नजर आए, क्योंकि कई दिन से गर्मी से उनका बुरा हाल था। इस बीच उमस ने लोगों को परेशान किया।

कुछ दिनों से सूर्य देव के कड़े तेवर व उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान थे। इसी बीच रविवार सुबह मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान काले बादलों से घिर गया था। इसके बाद करीब 7 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। यह दोपहर 12 बजे तक जारी रही। इससे मौसम में ठंडक आ गई। दोपहर करीब दो बजे के बाद मौसम साफ हो गया। इससे शाम को पार्को में भीड़ उमड़ पड़ी।

हालांकि हल्की बारिश के बाद कीचड़ होने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। कई ऐसे वार्ड जिनमें अभी तक पक्की सड़कें व जल निकासी के उचित प्रबंध नहीं हैं वहां स्थिति खराब हो गई। पर्वतीया कॉलोनी वार्ड नंबर-6, सेक्टर-23, एसजीएम नगर और संजय कॉलोनी सहित अन्य जगह जलभराव और कीचड़ की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।

रविवार को शहर का पारा तो पिछले दिनों की तुलना में कम था, पर आद्र्रता बढ़ने के कारण लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान रहे। शनिवार को 37.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के मुकाबले रविवार को पारा 35.0 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 25.0 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बारिश के बाद अधिकतम आद्र्रता 96 व न्यूनतम 49 फीसदी तक पहुंच गई। इससे शहरवासी थोड़ा परेशान रहे।

बारिश की है संभावना 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है। सोमवार को मौसम सुहावना हो सकता है, क्योंकि कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 36 एवं न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है

No comments:

Post a Comment

Latest Blogs

Latest Videos